स्टीव जॉब्स के प्रेरक विचार | Steve Jobs Quotes on Life in Hindi

Steve Jobs Quotes on Life in Hindi स्टीव जॉब्स के जीवन पर विचार:
आपको स्टीव जॉब्स के life के बारे में बताएँगे. इनसे पुरे विश्व में लाखो लोगो ने प्रेरणा inspiration ली है. आप इन जीवन से सम्बंधित विचारो को अपनाकर अपनी लाइफ को successful बना सकते है.

About Steve Jobs स्टीव जॉब्स के बारे में  :

स्टीव जॉब्स एक अमेरिकन और आईटी के सफल उद्यमी थे. स्टीव जॉब्स को हम chairman, co founder & CEO of Apple के तौर पर पहचानते है.

जन्म: February 24, 1955 के दिन यूनाइटेड स्टेट्स के कैलिफ़ोर्निया शहर में सन फ्रांसिस्को में हुआ था.

मृत्यु: October 5, 2011 (Age 56 years) के दिन यूनाइटेड स्टेट्स के कैलिफ़ोर्निया शहर में पलो आल्टो (Palo Alto)

जीवन साथी: लारएन पावेल (Laurene Powell) (m. 1991–2011)

बच्चे: Lisa Brennan-Jobs, Erin Siena Jobs, Eve Jobs, Reed Jobs

माता-पिता : Paul and Clara Jobs (adoptive parents), Joanne Schieble Simpson and Abdulfattah Jandali (biological parents)

स्टीव जॉब्स के विचारो (Steve Jobs Quotes on Life in Hindi) और उनकी Technology की समझ से हमें आज भी और हमेशा inspiration मिलती रहेगी.

Best 20 + New Year wishes & quotes in Hindi

Quotes on Life in Hindi by Steve Jobs स्टीव जॉब्स के प्रेरक विचार :

“Your time is limited, so don’t waste it living someone else’s life.”

स्टीव जॉब्स Steve Jobs

Steve Jobs Thoughts in Hindi: आपका समय सिमित है, इसलिए इसको व्यर्थ में किसी और के मन का काम करके मत बर्बाद करे. बल्कि वो काम करे जिसको करने में आपको आनंद आता हो. अगर आपका आतंरिक इच्छा actor बनने की है तो डॉक्टर बनकर जीने का क्या फायदा. जब आप वही बनते है जो आप बनना चाहते है. उस काम को करने में happiness रहती है और फिर आप की उससे पहचान बनती है. जिन्दगी में आपको खुद पे नाज़ रहता है.

“The only way to do great work, is to love that you do.” – स्टीव जॉब्स Steve Jobs

बड़ा और महान उपलब्धिया हासिल करने के लिए जरूरी है की हम जो करे उसमे पूरी तरह से तन्मय हो जाये. हम किसी भी काम में लम्बी दूरी तभी तय करेंगे. उसे लम्बे समय तक कर सकेंगे जब उस काम को प्यार करते होंगे. उदाहरण के लिए महानायक अमिताभ बच्चन अभिनय में सफल हैं क्योकि एक्टिंग उनका पेशा है जिसे वो बहुत प्रेम करते है.

“Older people sit down and ask, ‘What is it? but the boy asks, ‘What can I do with it?’

– स्टीव जॉब्स Steve Jobs

बूढ़े लोग बैठकर पूछेंगे की यह क्या है. लेकिन लड़के पूछेंगे की मै इसके साथ क्या करू. मतलब इसे कैसे इस्तेमाल करू. क्योंकी बूढ़े लोगो को नई चीजों के use में difficulty होती है. लेकिन बच्चे नयी चीजों के प्रति काफी जागरूक होते है. वो उसे use करके try करना चाहते है. अपने brain को एक बच्चे जैसे बनाना चाहिए.

Sometimes when you innovate, you make mistakes. It is best to admit them quickly, and get on with improving your other innovations. – स्टीव जॉब्स

Quotes Meaning in Hindi: कभी कभी जब आप कुछ नया बनाते है तो गलती हो जाती है. इसको जल्दी से स्वीकार कर ले और अन्य innovations (अनुसन्धानो) के सुधार पर लग जाये. क्योकि जबतक आप अपनी गलती नहीं मानेंगे जब तक आप उसे सुधरने में ध्यान नहीं लगायेंगे. तो फिर अगले काम बिना गलती के कैसे होगे.

Also Read Story & Quotes:

> Good Thoughts of Swami Vivekananda in Hindi

> Love Quotes in Hindi with Images

Conclusion:

Life of Steve Jobs को पुरे विस्तार से जानने के लिए Book की जानकारी ले सकते है.

Also, read more quotes in Hindi :

> Best Thoughts in Hindi Languages

> Motivational Quotes in Hindi with Images

यदि Steve Jobs Quotes on Life in Hindi article में या इस जानकारी में कुछ mistake लगें तो हमें कमेंट जरूर लिखे हम update करते रहेंगे. आपका शुक्रिया!

– आशा है आपको हमारी Information About Steve Jobs Quotes in Hindi पसंद आई होगी तो आप हमें Facebook पर Like और Share कर सकते है.

Please Note: अभी Email Subscribe करके All Quotes/Stories/Good Thoughts और Latest Updates पायें अपने Email.-

1 thought on “स्टीव जॉब्स के प्रेरक विचार | Steve Jobs Quotes on Life in Hindi”

Leave a Comment

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय जो किस्मत बदल सकते हैं .