Ek Raja ki Kahani | राजा रानी की कहानी भाग-2

यह Ek Raja ki Kahani है. इसके पिछले भाग में आपने राजा और उसकी दो रानियों की कहानी (Story of king and queen) पढ़ी थी उसी कहानी के भाग -२ को हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है- अगर आपने अभी तक कहानी का भाग -१ नहीं पढ़ा है तो आप कहानी – Raja Rani ki Kahani Part-1 पढ़े.

एक राजा की कहानी / Raja Rani ki Kahani Part-2

उधर जंगल में फेंके गए नवजात बच्चे भूख प्यास से तड़प रहे थे और जोर जोर से रो रहे थे. वही पास में एक सन्यासी रहते थे. उन्हें बच्चो के रोने की आवाज़ सुनाई दी जब उन्होंने खोजबीन की तो उन्हें दो नवजात शिशु झाड़ियो में पड़े मिले.

सन्यासी ने तुरंत ही उन अबोध शिशुओ को गोद में उठा लिया और चारो तरफ देखकर चिल्लाने लगे की शायद कोई गलती से इन बच्चो को यहाँ छोड़ गया है. परन्तु उन्हें पशु पक्षियों के अलावा किसी की आवाज़ सुनाई नहीं दी. यह देखकल सन्यासी को समझ आ गया की कोई जान बूझकर यहाँ छोड़ गया है.

साधू उन बच्चों को अपनी कुटिया में लेकर वापस आ गए. कुटिया में आने के बाद साधू ने बच्चों को बकरी का दूध पिलाया तब उनका रोना बंद हुआ. और दोनों बच्चे सो गए. जब साधू उन बच्चो को स्वच्छ कपड़े पहनाने के लिए उनके कपडे उतार रहे थे तो उन्होंने शिशु बालक और बालिका के बांह पर चन्द्रमा की तरह एक निशान बना हुआ देखा. आकृति देखकर साधू को यह ज्ञात हो गया की यह किसी राज परिवार के है और किसी षड़यंत्र के कारण इन्हें यहाँ छोड़ा गया है.

अन्य कहानिया (Other Raja ki Kahaniyan Hindi me )
:

Story of king and queen in Hindi
Hindi Moral Story For Kids

साधू ने अब उस स्थान के आस पास रहना सुरक्षित नहीं समझा और वह दोनों शिशुओ को लेकर नए स्थान की खोज में निकल पड़े. एक दिन पूरा चलने पर काफी दूर आगए. और आगे चलने पर उन्हें नदी के किनारे एक मंदिर में शंख और घड़ियाल बजने की आवाज सुनाई दी. साधू ने वही रुकने का फैसला किया और वह वही जाकर आराम करने लगे.

गाँव के लोग जब पूजा करने के लिए इकट्ठे हुए तो उन्होंने वह साधू और दो छोटे छोटे बच्चों को देखा तो वो उनसे बातचीत करने लगे. सब लोगो की रजामंदी से साधू वही रहने लगे और मंदिर की देख-रेख, आरती और पूजा का कार्य भी करने लगे.

गाँव के लोगो की मदद से वही कुटिया का निर्माण किया गया और गाँव के एक अमीर व्यक्ति ने उनके लिए खाने-पिने और दूध आदि की व्यवस्था कर दी. साधू उन दोनों बच्चों के साथ वही आराम से रहने लगे. कुछ ही सालो में दोनों बच्चे दिन दूनी रात चौगनी रूप से बढ़ गए.

साधू द्वारा राजा के बच्चों को शिक्षा Education to Kids

राजा के दोनों बच्चों को साधू ने अब अस्त्र-शस्त्र चलाने के साथ ही साथ शास्त्रों का ज्ञान भी देना शुरू कर दिया. प्रशिक्षण पूरा होने पर दोनों भाई बहिन एक अच्छे योद्धा बन गए. और साधू महात्मा अब वृद्ध हो चुके थे उनसे अब मंदिर का काम काज सही से नहीं होता था. वृद्धावस्था के कारण साधू अब बीमार रहने लगे थे. दोनों भाई बाहें भोजन की व्यवस्था और मंदिर के सभी कार्य सँभालने लगे थे.

अन्य Bachchon ki Hindi Kahaniya

Hindi me Kahani- Gyan ki 3 baate

Hindi Moral Story For Kids

Sukrat Story in Hindi

Hindi Story For Kids

Next Episode – राजा रानी की कहानी भाग-3

दोस्तों इस कहानी का अगला भाग Part 3  (Ek Rajkumar ki Kahani) है आप इसे पढ़कर अपनी राय जरूर बताइए. हमें आशा है  यह आपको  पसंद आएगी.

कृपया अपने comments के द्वारा हमें Raja ki Kahani| राजा रानी की कहानी भाग-2 के बारे में reply दे.-

10 thoughts on “Ek Raja ki Kahani | राजा रानी की कहानी भाग-2”

Leave a Comment

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े ये शुभ & कारगर उपाय जो किस्मत बदल सकते हैं .